आकाश सविता की रिपोर्ट
बच्चों के लिये कॉलोनी के पार्क में बैडमिंटन व फिजिकल एक्टिविटी होगी शुरू
कानपुर नगर। वार्ड 6 छावनी स्थित त्रिवेणी नगर कालोनी में त्रिवेणी नगर विकास समिति द्वारा कॉलोनी के सुरक्षा कर्मी हर्षवर्धन सिंह उर्फ ठाकुर साहब का फूल माला व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया इस दौरान कॉलोनी के वरिष्ठ जनों को भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया समिति के अध्यक्ष व पूर्व पुलिस अधिकारी नंदलाल सिंह ने बताया कि कॉलोनी के पार्क में जल्द ही बच्चों के लिए फिजिकल एक्टिविटी जैसे बैडमिंटन योगाभ्यास आदि कराया जाएगा उन्होंने बताया कि दो दिन पहले कॉलोनी के 26 साल पुराने सुरक्षा कर्मी हर्षवर्धन सिंह के साथ कुछ अराजकतत्वों ने बदतमीजी की थी जिससे समिति के लोग नाराज हैं और उक्त युवक से कहा गया है कि आप ठाकुर साहब से माफी मांगें अन्यथा आपके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी समिति के महामंत्री आर.सी. वाजपेई ने बताया कि सुरक्षाकर्मी के साथ जिस तरह की हरकत की गई है उसे कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा ऐसे लोगो को शर्म आनी चाहिए व ऐसे लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी इस दौरान पार्षद पुत्र पिन्टू गुप्ता, के.बी.शुक्ला,पी.के.गुप्ता, संजय तिवारी,अनिल तिवारी,नरेश अग्रवाल,नरेन्द्र गुप्ता,राजेश गौड़,नवीन पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें