जालौन के थाना कुठौंद के ग्राम कैथवा मैं एक मोहल्ले के लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं इस मोहल्ले के लोगों का आरोप है की इस गांव के जो प्रधान नीरज हैं उनके द्वारा बिल्कुल भी इस मोहल्ले मैं विकास कार्य नहीं कराया गया है बल्की यहां पर जो सरकारी हैंडपम्प लगा हुआ था उसको भी एक साल पहले हटा के किसी और मोहल्ले मैं लगवा दिया गया है उसके बाद से कोई भी पानी की व्यवस्था इन लोगों के लिए नहीं की गई है साथ ही इस मोहल्ले के लोगों को शौचालय भी वितरित नहीं किए गए हैं उसमे भी पक्षपात किया गया है और उनके मोहल्ले के कुछ हिस्से मे आरसीसी रोड नहीं कराई गयी है .और उनके मोहल्ले की
नालियों मैं पिछले पांच महीने से सफाई तक नहीं हुई है सफाई कर्मी गायब है. ऐसे मे वहां गंभीर बीमारी फैलने की आशंका है इस बारे मे जब गांव प्रधान नीरज से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वो घऱ पर नही थे .उनके मोबाइल नंबर भी बंद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें