Latest News

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

नोडल अधिकारी ने डकोर पीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


उरई (जालौन)नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डकोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा मास्क लगाकर एवं सैनेटाइजर के इस्तेमाल के उपरान्त ही प्रवेश की अनुमति दी जाये। नोडल अधिकारी द्वारा अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित से सोशल डिस्टंेंसिंग बनाये रखने की बात की जिस पर संबंधित द्वारा बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा हैं। मरीजों को अधिक से अधिक अस्पताल से दवा उपलब्ध करायी जाये तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बीमार व्यक्तियों को बाहर से दवाये न खरीदनी पड़े।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, लाइजिंग अफसर निखिल तिवारी सहित अस्पताल के डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision