Latest News

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में किसान आंदोलन को लेकर दिया गया ज्ञापन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 8/12/2020 कानपुर।प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला की अध्यक्षता में किसान आंदोलन भारत बंद के समर्थन में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला के आवाहन पर सभी जिला मुख्यालयों पर संगठन भारत बंद के समर्थन में किसान विरोधी कानून की वापसी की मांग करता है। आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा कि नए कानून से देश का किसान परेशान हो कर आंदोलन की राह पर चल पड़ा है। देश में अन्नदाता किसान आज सड़कों पर है। वह इस किसान व्यापारी विरोधी कानून की वापसी की मांग कर रहा है। इस किसान विरोधी कानून को तत्काल वापस लेकर किसानों के साथ वार्ता कर किसान हित में कानून बना कर देश के अन्नदाता को अधिकार प्रदान करें। मुख्य रूप से उपस्थित अनूप शुक्ला, कीर्ति अग्निहोत्री पार्षद, जेपी यादव, राहुल पाल, अमित जायसवाल, जितेंद्र अग्रवाल, सिद्धार्थ जायसवाल, शिवम पाल आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision