Latest News

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

शुरू होगा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)2/12/2020 कानपुर।देश में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर अगले साल के अंत तक कानपुर से पालनपुर तक सीधा संचालन शुरू हो जाएगा। इससे कानपुर से गुजरात के तीन बंदरगाह सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे। इसके पहले इसी महीने पूर्वी डीएफसी पर खुर्जा से भाऊपुर (कानपुर) 353 किलोमीटर के खंड पर माल गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर रेवाड़ी से मदार तक के 306 किलोमीटर के खंड पर भी इसी माह संचालन शुरू होगा।रेल बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डीएफसी के पूर्वी और पश्चिमी कोरिडोर का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी महीने पूर्वी और पश्चिमी डीएफसी के दो खंडों पर माल गाड़ियों का परिवहन शुरू हो जाएगा। इनमें पूर्वी डीएफसी पर खुर्जा से भाऊपुर (कानपुर) का 353 किलोमीटर लंबा खंड और पश्चिमी डीएफसी पर रेवाड़ी से मदार 306 किलोमीटर का खंड शामिल है। उन्होंने कहा कि अगले साल के अंत तक पूर्वी और पश्चिमी कॉरिडोर आपस में जुड़ जाएंगे और कानपुर से खुर्जा - दादरी - रेवाड़ी - पालनपुर तक का काम पूरा हो जाएगा। यह डीएफसी का 45 फीसद हिस्सा होगा और कानपुर सीधे तौर पर गुजरात के तीन बंदरगाह कांडला, पिपावाव व मुंदरा तक कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी। यह तीनों बंदरगाह पहले से पालनपुर से जुड़े हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision