Latest News

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

राघव मेटल वक्र्स फर्म के गोदाम मे लगी आग#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 2/12/2020 कानपुर।सीसामऊ थाना क्षेत्र के टेनरी कंपाउंड में आबकारी विभाग के दफ्तर के पास स्थित राघव मेटल वक्र्स फर्म के गोदाम में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कर्मचारियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 5 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और शीशे व छत का लिंटर तोड़कर आग पर काबू पाना शुरू किया।स्वरूप नगर निवासी सुनील जैन की टेनरी कंपाउंड में राघव मेटल वक्र्स नाम से फर्म है। सुनील के मुताबिक फार्म में वाहनों के सेफ्टी गार्ड व बंपर बनाने का काम होता है। बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे कर्मचारियों ने पहली मंजिल से धुआं उठता देखा। तुरंत फोन करके उन्होंने जानकारी दी। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में कर्नलगंज व फजलगंज से दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया।मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि आज पहली मंजिल पर शार्ट सर्किट से लगी थी। पहली मंजिल पर जाने का कोई रास्ता ना होने के कारण शीशे तोड़कर व छत का लिंटर तोड़कर आग पर काबू पाया गया वही आग से इमारत की दीवारें भी जर्जर हो गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision