(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 5/12/2020 कानपुर।लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र शुक्ला और महांमत्री पद पर राघवेंद्र प्रताप सिंह को महामंत्री पद पर जीत हासिल की है गुरुवार को दो घण्टे देरी से शुरु हुई मतगणना के बाद शाम होते-होते परिणाम घोषित कर दिया गया अध्यक्ष पद शैलेंद्र शुक्ला ने गणना शुरु होने के साथ ही बढ़त बना ली थी जबकि महामंत्री पद के मुकाबला टक्कर का रहा अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र शुकला ने श्याम नाराणय सिंह को 988 वोटों से हरा दिया वही महामंत्री पद जीत का अंतर 627 वोटो का रहा।देरी से शुरु होने के कारण मतगणना दो बजे से शुरु हुए.पहले मतों के बंडल बनाये गए फिर काउंटिंग की शुरुआत की गई महामंत्री पद के लिए शुरुआत से ही राघवेंद्र प्रताप सिंह और शरद कुमार शुक्ला में कड़ी टक्कर देखने को मिली अध्यक्ष पद के लिए मतदान में शैलेंद्र शुक्ला ने 1885, श्याम नारायण सिंह 897 और रविंद्र शर्मा ने 699 मत हासिल किए वही महामंत्री पद के लिए मतदान में राघवेंद्र प्रताप सिंह 1328, शरद कुमार शुक्ला ने 701 और उपेंद्र सचान ने 692 मत हासिल किए एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन युद्धवीर सिंह ने बताया कि इस बार 81 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।बता दें कि राघवेंद्र सिंह ने पहली बार में महामंत्री पद पर जीत हासिल कर ली है इससे पहले वह बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री भी रह चुके है वही शैलेंद्र कुमार शुक्ला इससे पहले महामंत्री पद पर भी रह चुके है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें