Latest News

शनिवार, 16 जनवरी 2021

सी बी ओ-6 कानपुर में सीनियर डिवीज़नल मैनेजर का जोरदार स्वागत#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 16/01/2021 भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सी बी ओ-6 कानपुर में  सीनियर डिवीज़नल मैनेजर एम आर शर्मा ने अभिकर्ता के के मिश्र को माला पहनाकर स्वागत किया। तथा साथ में मैनेजर सेल्स विष्णु मिश्रा, शाखा प्रबंधक एम एम सिंह तथा सहायक शाखा प्रबंधक हरीश चंद्र भी मौजूद रहे। वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक ने आनंदा एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आनन्दा के माध्यम से ऑनलाइन पेपरलेस आधार लिंक मोबाइल नम्बर के द्वारा नए बीमे हो सकेंगे जो कि अभिकर्ताओं एवं ग्राहकों के लिए बहुत ही लाभदायक है। इस अवसर पर सी एल आई ए के के मिश्रा व उनकी टीम  भी मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision