पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज 8/01/2021कानपुर।जिला कृषि रक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के द्बारा शहर के पतारा एवं बिधनू क्षेत्र में फसल सुरक्षा हेतु कीट रोग सर्वे ग्राम बिधनू, खेरसा, कथारा, पडरीलालपुर, रघुनाथपुर, सिरोर संचिपूर पतारा क्षेत्र में गेहूं एवं सरसो की फसल का साथ ही कृषि रक्षा इकाई पतारा का निरीक्षण एवं राजकीय प्रक्षेत्र, बिधनू का निरीक्षण किया गया।इसके साथ ही खाद, कीटनाशक विक्रेताओं पर छापामार / औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई।जिसमे मेसर्स मौर्या बीज भंडार, बिधनू,गुप्ता बीज भंडार,बिधनू, कुशवाह बीज भंडार, पतारा, संतोष बीज भंडार, पतारा, जनता बीज भंडार, न्यू कुशवाह बीज भण्डार, पतारा इत्यादि का निरीक्षण किया गया एवं कीटनाशी रसायनों के 4 नमूनें लिए गए।जिला कृषि रक्षा अधिकारी के निरिक्षण के दौरान साईं बीज भण्डार, दुर्गा बीज भण्डार, शिवम खाद भंडार, श्री ट्रेडर्स इत्यादि कीटनाशी विक्रेता दुकान के शटर गिरा कर भाग गए जिसके लिए आशीष कुमार ने बताया कि इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण लिया जाएगा। तथा उनके लाइसेंस निलबंन की कार्यवाही की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें