Latest News

शनिवार, 9 जनवरी 2021

यूपी में औद्योगीकरण की नयी शुरुआत है-मंत्री सतीश महाना#Public Statement


9 जनवरी 2021 कानपुर।उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कानपुर नोड के ग्राम-साढ़, तहसील-नर्वल में डिफेन्स काॅरिडोर हेतु चिंहित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर उद्यमियों से वार्ता की। इस अवसर पर बैठक में सतीश महाना ने कानपुर नोड पर निवेश को बढ़ाने के लिए बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने उद्यमियों एवं किसानों को सबोंधित करते हुए कहा कि डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर (डी.आई.सी) का विकास होने पर बडे उद्योग स्थापित होंगे और रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में औद्योगीकरण की नयी शुरुआत है। इस काॅरिडोर में उद्यमियों को सबसे सस्ती व विकसित भूमि मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस काॅरिडोर के लिए जिन किसानो की भूमि अधिग्रहण की गयी है उनको भूमि की समस्त धनराशि मुआवजे में प्रदान की गयी है। किसानों को किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मंे बिना किसान की सहमति से उनकी भूमि अधिग्रहण नही की जायेगी। केन्द्र सरकार ने मेक इन इण्डिया, स्टार्टअप इण्डिया तथा स्टैण्ड अप इण्डिया योजना चालू की है, जिसके अन्तर्गत मेक इन इण्डिया योजना के द्वारा देश के उत्पादों को बढावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले विदेशों से डिफेन्स के लिए कई कम्पोनेन्ट आयात किये जाते थे, लेकिन अब इन उत्पादों को भारत में ही उत्पाद कर बने हुए उपकरणों का उपयोग करने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित करके उद्यमियों को विभिन्न सुविधायें दी जा रही है। जिसके द्वारा जिन उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने हेतु भूमि आंवटित की जा रही है, उन्हें पाॅच साल में ही अपने उद्योग स्थापित करना होगा। इस डिफेन्स काॅरिडोर में भी पाॅच साल में कई बडे उद्योग स्थापित होंगे, जिससे क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर बढेगें। इन उद्योगों के स्थापित होने से हर प्रकार के कामगारों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस काॅरिडोर में एम.के.यू. कम्पनी के द्वारा 05 हेक्टेयर भूमि में दो सौ करोड का निवेश कर उद्योग स्थापित किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision