अभी तक आईपीएल में 8 टीमें दिखाई देती थीं लेकिन 15वें संस्करण में 8 की बजाए 10 टीमें शामिल होंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई एक बार फिर से आईपीएल को विस्तार देने की योजना बना रही है। ऐसे में जुलाई में 2 और टीमों के लिए बोली का आयोजन कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने नई टीमों के लिए बेस प्राइज भी तय कर चुकी है। माना जा रहा है कि नई टीम के लिए 1800 करोड़ रुपए का बेस प्राइज रखा जा सकता है।
आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और फाइनल का आयोजन 10 अक्तूबर को कराने की योजना थी लेकिन अब बीसीसीआई और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड दोनों इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट को 15 अक्तूबर तक खींचने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल अभी नहीं आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें