Latest News

शनिवार, 7 अगस्त 2021

कमिश्नर साहब के आदेश को ठेंगा दिखाता थाना हरबंश मोहाल

(पब्लिक न्यूज़) 7 अगस्त 2021 कानपुर:- आपको बता दें की कमिश्नर साहब ने आदेश दिया था कि कानपुर शहर से विदेशी नागरिकों को ढूंढ कर निकाला जाएगा लेकिन उनके आदेशों का पालन नहीं होता दिख रहा है  थाना हरबंस मोहाल मे धर्मशाला में तब्दील होटलों में इस समय विदेशी नागरिकों का गैंग रहें रहा है सूत्रों की माने तो बांग्लादेशी महिलाएं जो इलाहाबाद बनारस में छुप कर रह रही थी वह अब इन होटलों में रह रही हैं जयपुर इलाहाबाद लखनऊ से रहने वाली महिलाओं का गैंग इन होटलों में रुका हुआ है क्षेत्रवासियों का कहना है कि वह गैंग चोरी लूटमार और स्टेशनों में भीख मांगने का कार्य करता है भीख मांगने के दौरान वह क्षेत्र में रैगिंग कर लोगों के घरों में भी डाका डालते हैं कुछ दबंग ठेकेदारों की वजह से क्षेत्रवासी कोई भी सामने आने से डरते हैं सूतर खाना चौकी के सामने स्थित शौचालय के अगल-बगल बने जर्जर इमारत होटलों में तब्दील हो गई है। ऐसे होटलों में गैंग की महिलाओं का आवागमन प्रॉपर बना रहता है। ट्रेनों में भीख मांगने से लेकर लोगों को जहरखुरानी तक का अंजाम देती हैं ये औरतें,इन औरतों पर क्यों नहीं लगाम लगाता प्रशासन जीआरपी आरपीएफ और जिला प्रशासन, आखिर कौन चेक करेगा इनकी आईडी और उनका आधार किस लिए इन होटलों में डेरा जमाए हैं अराजक तत्व महिलाएं और पुरुष ,दबी जुबान से लोगों ने बताया इन सब का पैसा कुछ ठेकेदार व चेले वसूल कर जिम्मेदार अधिकारियों के पास पहुंचाते हैं जिसके कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती जीआरपी में रहे तेजतर्रार इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडे इस समय भृक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए पूरा जोरो से प्रयास करते हैं नजर आ रहे हैं अराजक तत्वों पर लगाम लगाते नजर आ रहे हैं 15 अगस्त नजदीक है कौन जिम्मेदारी लेगा इन बाहर से आए हुए औरतों की जो महीनों से होटलों में पड़ी है और शहर की रैकिंग कर रही है कब जागेगा प्रशासन नींद से कब बंद होगा भ्रष्टाचार और यह गुंडा राज ये लूटमार करती शहर में महिलाओं का गैंग।

इस खबर के संबंध में एस.एच.ओ. सत्यदेव शर्मा हरबंस मोहाल से बात की गई तो उन्होंने तत्काल चौकी इंचार्ज सुतरखाना को निर्देशित किया की जांच कर रिपोर्ट दें।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision