लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां बार-बार हुए रेप के बाद एक नाबालिग लड़की प्रेग्नेंट हो गई. शर्मिंदगी की बात ये कि इस लड़की के साथ ऐसा गंदा काम करने का इल्जाम उसके सगे बाप पर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.मां की मौत के बाद जिले के शिवली थाना क्षेत्र में पीड़िता अपने पिता और दो भाइयों के साथ रहती थी. आठ महीने पहले मां की मौत के बाद वो पहली बार बीते दिनों बरौर थाना क्षेत्र में अपनी नानी के घर खिचड़ी खाने को गई और फिर उसने वापस अपने पिता के पास लौटने से इनकार कर दिया. जब पिता उसको जबरदस्ती ले जाने लगा लेकिन लड़की न जाने की जिद करती रही तो लड़की के भाई ने फोन कर पुलिस को बुला लिया.पुलिस आई तो जो बात लड़की ने उससे लोगों के होश उड़ गए. उसने बताया कि जब भी पिता घर में अकेले रहते थे तो मेरे साथ गलत काम करते थे. वो बोली कि मैं डर के कारण किसी से नहीं बोल पाती थी. मैं प्रेग्नेंट भी हूं. मैं घर इसलिए वापस नहीं जा रही हूं क्योंकि पिता फिर से मेरे साथ गलत काम करेंगे.बेटी की जुबानी पिता की वहशी करतूत की दास्तां सुन पुलिस हरकत में आई. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें