(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11/11/19 उरई ।पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में यातायात प्रभारी एवं अन्य कर्म0गणों द्वारा यातायात नियम जागरूकता अभियान माह नवम्बर के तहत आटा टोल प्लाजा पर गाडियों में रिफलेक्टर लगाये गये एवं यातायात नियम के जागरूकता हेतु पम्पलेट बांटे गये व यातायात नियम पालन करने की सलाह दी गयी ।इस अवसर पर यातायात प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, टीएस आई राकेश कुमार यादव ने अपने सहयोगी कां0 करन सिंह के साथ वाहन चालकों/वाहन स्वामियों को रोक कर यातायात नियमों के पर्चे देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।
सोमवार, 11 नवंबर 2019
यातायात सप्ताह में वाहन चालकों को नियम पालन करने की सलाह दी गई#Public Statement
यातायात सप्ताह में वाहन चालकों को नियम पालन करने की सलाह दी गई#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
4:36 am
Rating: 5

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें