उरई। सड़क पर अजगर के निकलने से राहगीरों में दहशत फैली। कई घंटे राहगीरों ने अजगर को घेरने का प्रयास किया लेकिन वह खेतों से होकर अदृश्य हो गया। वन विभाग को सूचना देने पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम। हरदोई रोड स्थित छानी तथा नारायणपुरा के बीच सड़क से गुजर रहे अजगर को देख वहां से निकलने वाले राहगीरों को भी अजगर दहशत फैल गई। जो भी इस रास्ते से निकल रहा थे। तभी वहां लोग रुक गये और तमाशा देखने लगे। कई घंटे उस अजगर को घेर कर लोग देखते रहे। इतना ही नहीं इसकी सूचना राहगीरों द्वारा वन विभाग को भी दी गई लेकिन कोई भी वन विभाग से नही आया और अजगर धीरे-धीरे खेतों से होते हुए आंखों से ओझल हो गया। वहां के इलाकाई लोगों में अजगर को देखकर दहशत का माहौल है।
शनिवार, 4 जनवरी 2020
अचानक सड़क पर अजगर निकलने से राहगीरों में दहशत#Public Statement
अचानक सड़क पर अजगर निकलने से राहगीरों में दहशत#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
4:28 am
Rating: 5

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें