Latest News

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

जरूरतमंद लोगों को खानपान सामग्री और बाटे पैसे


आज दिनांक 25/04/2020 को वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण डॉ वीना आर्या जिलाध्यक्ष भा. ज. पा. कानपुर दक्षिण की उपस्थिति में राजेन्द्र कुमार वर्मा प्रबंधक शंकरानन्द महाविद्यालय सरसौल ने सचान गेस्ट हाउस बर्रा से नहर के किनारे डब्लू 2 जूही, बर्रा की झोपड़ियों में रहने वाले 500 जरूरतमंद परिवारों को राशन दाल, चावल के पैकेट,सरसों के तेल की बोतल, ईधन व 100 - रुपए वितरित किया। साथ ही राजेन्द्र कुमार वर्मा जी ने डॉ वीना आर्या जी को 1 कुंतल दाल व 2 कुंतल आटा गरीब परिवारों को बांटने के लिए भेंट किया। इस दौरान सुनील वर्मा, वीरेंद्र उत्तम, दिलीप सचान, कमलेश आदि  उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision