Latest News

मंगलवार, 26 मई 2020

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर एक चिकित्सक सहित तीन कंपाउंडर किए गए क्वारंटीन#Public Statement



(राजन बाजपेयी की रिपोर्ट)पाली, हरदोई : गुड़गांव और महाराष्ट्र से आए प्रवासी मजदूरों में से पाली क्षेत्र के बिनैका माफी गांव का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई, तो उसके संपर्क में आए एक क्लीनिक संचालक और तीन कंपाउंडर को तत्काल पाली नगर के विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है।

आपको बता दें कि हरियाणा के गुड़गांव से आए शाहाबाद के कालागाढ़ा के एक प्रवासी मजदूर के साथ उसके रिश्ते में बहनोई लगने वाले शख्स दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनके साथ के तकरीबन 24 लोगों को हरदोई के पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया हैं। वही इनमें से एक पाली क्षेत्र के बिनैका माफी के एक प्रवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसकी ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी की गई, तो पता चला कि उसने घर आने के बाद कई लोगों से संपर्क किया था। इनमें से एक क्लीनिक संचालक भी है।

 पाली पीएचसी के डॉ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि बिनैका माफी के कोरोना पॉजिटिव शख्स ने लौकहा के क्लीनिक संचालक के पास  कई दिन अपना इलाज कराया था, और दवाई ली थी। जब इसकी जानकारी हुई तो सोमवार को क्लीनिक संचालक और उसके तीन कंपाउंडरों को पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है। वहीं इलाके के कुछ लोगों ने बताया कि बिनैका माफी के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव ने एक रात अपने घर में भी बिताई थी, और अगले दिन वह गांव के बाहर बनी अपनी झोपड़ी में रहने आया था। जहां उसके साथ 3 से 4 लोग और भी रुके थे। इसके अलावा उसके भाई की चाट पकोड़े की दुकान पर भी वह 2 से 3 दिन बैठा था। फिलहाल बिनैका माफी के इस शख्स की एक लापरवाही के चलते कई लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। वहीं स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों की जानकारी करने में जुटा हुआ है, और उन्हें क्वारंटीन कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision